सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

हरिद्वार(आरएनएस)।  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मायापुर में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, कार्यक्रम अध्यक्ष स्वामी केशवानंद महाराज ने पतंजलि विवि के प्रति कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल, रजनीकांत शुक्ल, रोहतांश कुंवर के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगपाल, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। सांसद डॉ. सैनी ने कहा कि विद्या मंदिर में समाज को देशभक्त और संस्कार युक्त युवा दिए जाते हैं। आने वाला समय भारत का है। जब भी भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका होगा तो उसमें विद्या मंदिर के छात्रों का सबसे ज्यादा योगदान होगा। पतंजलि विवि के प्रति कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने शिक्षकों, छात्रों और प्रबंध समिति को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जगपाल सिंह, प्रदीप तोमर, प्रकाश जोशी, पारस सैनी, लोकेंद्र अंथवाल, करनेश सैनी, कमल रावत, डॉ. अनुराग मौजूद रहे।


Exit mobile version