सुशील मोदी का राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुना जाना तय

नई दिल्ली। बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव में बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सुशील मोदी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। उनके खिलाफ विपक्ष ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, लेकिन एक निर्दलीय प्रत्याशी श्याम नंदन प्रसाद ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। हालांकि नामांकन के लिए जरूरी 10 विधायकों का समर्थन वाला पत्र उन्होंने नहीं दिया है, इससे मोदी के राज्यसभा पहुंचने में कोई बाधा नहीं है।
यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक जरूरी होने पर इस सीट के लिए 14 दिसंबर को मतदान होना था। शुक्रवार को पर्चों की जांच का काम होगा और 7 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। लिहाजा चुनाव आयोग सोमवार को सुशील मोदी को प्रमाणपत्र सौंपेगा।