सरेंडर न करने वाले फरार आरोपी की संपत्ति की होगी कुर्की

पिथौरागढ़। स्मैक तस्करी के मामले में फरार चल रहे वारंटी के सरेंडर न करने पर पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की करेगी। इसके लिए पुलिस ने वारंटी के घर पर नोटिस चस्पा भी कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जुलाई 2022 में पुलिस ने सिनेम लाइन निवासी पारस बोरा और सेरा के तरूण सिंह सामंत को स्मैक के साथ पकड़ा। विवेचना के दौरान यूपी मुरादाबाद निवासी रजीउल्ला का नाम भी सामने आया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है। अब पुलिस ने आरोपी के न्यायालय में पेश न होने पर संपत्ति की कुर्की करने का निर्णय लिया है।