25/08/2021
सुराजमाजरा में खोखे से अवैध शराब बरामद

सोलन(बद्दी) आरएनएस : जिला पुलिस बद्दी की टीम ने चैकिंग के दौरान सुराजमाजरा में एक खोखे से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बद्दी महिला पुलिस की उप निरीक्षक वीना पाल ने टीम के साथ आर्येन्द्र कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी उत्तर प्रदेश के सुराजमाजरा गुजरां स्थित खोखे पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने खोखे से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की। जिसके संबंध में दुकानदार कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।