24/07/2021
उप निर्वाचन के दृष्टिगत नोडल अधिकारियां की बैठक 26 जुलाई को

आरएनएस ब्यूरो सोलन। भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने सोलन जिला के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उप निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा के लिए सभी नोडल अधिकारियां की प्रथम बैठक 26 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक उपायुक्त कार्यालय सोलन के बैठक कक्ष में 26 जुलाई, 2021 को सांय 3.00 बजे आयोजित होगी।