Site icon RNS INDIA NEWS

सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर वाकिंग में जीता रजत पदक

देहरादून। रांची झारखंड में आयोजित हुई 10वीं नेशनल रेस वाकिंग एथलेटिकस चैंपियनशिप 2023 में स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी देहरादून के सूरज पंवार ने बीस किलोमीटर वाकिंग में रजत पदक प्राप्त किया है। उन्होंने 1 घंटा 20 मिनट 11 सेकंड का समय निकालकर संदीप सिंह के राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है। इस उपलब्धि के साथ सूरज पंवार ने एशियन गेम्स 2023, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023, ओलंपिक गेम्स 2024 और जापान में आयोजित होने जा रही एशियन चैंपियनशिप समेत चार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के मानकों को पार किया है। इसी स्पर्धा में चमोली के परमजीत सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त कर एशियन चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया है। स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी देहरादून की ही कुमारी मानसी नेगी ने 10 किलोमीटर रेस वाकिंग में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही इस आयु वर्ग में रेस वाकिंग का नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है। दस किलोमीटर बालक बीस वर्ष आयु वर्ग में चमोली के आदित्य नेगी ने स्वर्ण पदक, देहरादून के बबेन्द्र सिंह ने रजत पदक, देहरादून के हिमांशु कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर इस स्पर्धा में उत्तराखंड का परचम लहराया। सूरज पंवार और मानसी नेगी के प्रशिक्षक देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट, आदित्य नेगी के प्रशिक्षक गोपाल सिंह बिष्ट, बबेन्द्र सिंह, हिमांशु कुमार के प्रशिक्षक प्रवीण पुरोहित ने सभी खिलाड़ियों को उपब्धि के लिए बधाई दी है। इस दौरान ओलंपियन मनीष रावत भी मौजूद रहे।


Exit mobile version