सूपाकोट के ग्रामीणों ने नौले के सुधारीकरण और पानी की निकासी की मांग को दिया धरना

अल्मोड़ा। ग्राम सूपाकोट के ग्रामीणों ने गुरुवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर प्राचीन नौले की मरम्मत और गधेरे के पानी की निकासी के कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की अब तक कोई सुध नहीं ली गई है। धरनास्थल पर देवेन्द्र उप्रेती की अध्यक्षता में आयोजित खुली सभा में वक्ताओं ने कहा कि देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नौले और गधेरे की स्थिति बदतर होती जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर न तो कोई कार्यवाही हुई है और न ही कोई समयसीमा निर्धारित की गई है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की तिथि तय नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन यदि 12 मई तक उक्त कार्यों की समयसीमा निर्धारित कर सूचित नहीं करता है, तो 13 और 14 मई को गांव के नौले के बाहर क्रमिक अनशन और 15 मई से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। सभा का संचालन रमेश चन्द्र पाण्डे ने किया और दीप चन्द्र पाण्डे, मोहित पाठक, डी.सी. पाण्डे, धीरज पाण्डे, तारु तिवारी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित कर प्रशासन की निष्क्रियता की आलोचना की। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!