
अल्मोड़ा। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत ‘संडे ऑन साइकिल कैंपेन’ के तहत रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में और क्षेत्रक मुख्यालय के उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के निर्देशन में आयोजित किया गया। साइकिल रैली क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, अल्मोड़ा परिसर से शुरू होकर अल्मोड़ा बाजार होते हुए विवेकानंद कॉर्नर तक गई और वहां से वापस मुख्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य आम नागरिकों और जवानों के बीच शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना और फिट इंडिया मिशन से जुड़ी पहल के माध्यम से लोगों को नियमित व्यायाम के लिए प्रेरित करना रहा। आयोजकों ने बताया कि ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसे अभियानों के जरिए स्वस्थ जीवनशैली को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संदेश दिया जा रहा है, ताकि देश को स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के साथ बीसी जोशी, कमांडेंट (प्रशासन), वीरेंद्र सिंह चौधरी, उप-कमांडेंट (सामान्य), विपिन कटारा, उप-कमांडेंट (सामान्य) सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

