समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद और आधारहीन:  चौहान

देहरादून(आरएनएस)।  भाजपा के प्रदेश मनवीर सिंह चौहान ने इंवेस्टर समिट की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद और आधारहीन बताया। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि समिट मे पास सरकारी स्तर पर आवंटित होते हैं और यह समिट मे आगंतुकों के अनुसार तय होते है। सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएँ तय की गयी है, लेकिन उसे लेकर सवाल उठा रही है। चौहान ने कहा कि सम्मेलन की सार्थकता निवेश तय करेगा और उसके रुझान व्यवस्था के आधार पर तय नही हो सकते है। पास का कार्य देखना सुरक्षा एजेंसियों का कार्य है, लेकिन कांग्रेस हर स्तर पर अपनी खीज मिटाने को सवाल उठा रही है। चौहान ने कहा कि राज्य पहले भी इंवेस्टर समिट करा चुका है और इसके लिए उसके पास पर्याप्त अनुभव है। कांग्रेस को ऐसे बड़े आयोजन का अनुभव नही है इसलिए वह अधिक चिंतित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और संयम बरतने की जरूरत है। वह इस आयोजन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। पीएम मोदी का हर दौरा उत्तराखंड के लिहाज से सुखद रहा है और लाखों करोड़ की योजनाएं राज्य को मिली है। समिट मे उनका आना और उद्घाटन से सुखद और राज्य हित मे बेहतर परिणाम मिलेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version