सल्ट पुलिस ने बिना नम्बर की ऑल्टो से एक लाख तिरपन हजार का गांजा किया बरामद

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आगमन के उपरान्त नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने हेतु ऑपरेशन नया सवेरा मुहीम की शुरुआत की। जिसके अन्तर्गत जनपद के एसओजी प्रभारी व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थो के तस्करों पर नजर रखते हुए बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान एवं वाहनों की चैकिंग चलाने के निर्देश पर आज दिनाॅक- 07.10.2020 को एसओजी सूचना पर सल्ट पुलिस ने ऑल्टो से 30.737 किलोग्राम गाॅजा बरामद किया है।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र कुमार पन्त ने बताया कि एसओजी की टीम एवं सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स द्वारा जाललीखान से कटपतिया तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की ऑल्टो कार आती दिखाई दी रोके जाने पर चालक तेजी से वाहन चलाकर डोटियाल रोड की ओर भाग गया, पुलिस टीम द्वारा लगभग ढेड किलोमीटर तक पीछा किये जाने पर चालक द्वारा अचानक वाहन रोककर चाबी वाहन में लगा छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। वाहन को चैक किये जाने पर पीछे डिग्गी में दो कट्टों में से क्रमशः 12.837 किलोग्राम तथा 17.900 किलोग्राम (कुल- 30.737 किलोग्राम गाॅजा कीमत- एक लाख तिरेपन हजार छः सौ पिचासी) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अज्ञात वाहन चालक के विरूद्व थाना सल्ट में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है। फरार वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पंत, का0 जीवन सिंह, का0 सुरेश चंद्र, का0 नवीन गिरी, का0 भूपेंद्र (एसओजी) शामिल रहे।