हिसार से शराब तस्करी करने सल्ट ला रहे तस्कर को पुलिस ने अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर सल्ट पुलिस ने हरियाणा मार्का शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। दिनाॅक- 27.09.2020 को उ0नि0 गिरीश चन्द्र, का0 नेत्र सिंह, का0 दीपक सामन्त द्वारा क्रोकोडाइल व्यू पॉइंट मरचूला में वाहन संख्या- डीएल-4सीएडी-4950 कार से रोहित कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी- हसनपुर गाजियाबाद यूपी हाल निवासी- पंजाबी बाग दिल्ली के कब्जे से 480 पव्वे हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (कीमत-66000 रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने बताया कि अभियुक्त शराब हिसार से भैरनखाल सल्ट की ओर ला रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।