सल्ट में हुई वाहन दुर्घटना: 4 लोगों को सल्ट पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू

अल्मोड़ा। आज दिनांक 22.09.2020 समय प्रातः 04.00 बजे पुलिस कंट्रोल रुम को सल्ट क्षेत्रान्तर्गत वाहन के गिरने की सूचना प्राप्त होने पर थाना सल्ट को सूचित किया गया। सूचना प्राप्त होते ही सल्ट पुलिस टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरण मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुचाया गया। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने बताया की वाहन संख्या डीएल 07सी के 2884 कार अल्टो जो कि सराईखेत से काशीपुर जा रही थी डोटियाल के पास अचानक जानवरों के आने से अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहन में सवार 04 यात्रियों जो कि घायल हो गए थे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया तथा 108 की मदद से अस्पताल पहुचाया गया। 02 लोगों को गम्भीर चोट आने के कारण रामनगर रेफर किया गया ।

दुर्घटना में घायल लोगों के नाम
1- तेजपाल पुत्र जगमोहन सिंह निवासी शान्तिनगर काशीपुर उम्र 38
2- पवन सिंह पुत्र स्व0 श्री जयचन्द निवासी शान्तिनगर काशीपुर उम्र-36
3- श्रीमती संजू पत्नी पलवन सिंह निवासी शान्तिनगर काशीपुर उम्र 25 (रेफर)
4- हरिदत्त ढौडियाल पुत्र श्री केशवदत्त ढौंडियाल निवासी किमोज पो- बसौला, थलीसैण जिला पौड़ी गढ़वाल (रेफर)

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!