जीवन को सीखने का अवसर मानकर बढ़े आगे : सुधांशु महाराज

देहरादून(आरएनएस)। विश्व जागृति मिशन के अपर तुनवाला स्थित आनंद देव लोक आश्रम में आचार्य महेश शर्मा के पावन सानिध्य में हवन एवम सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत सुधांशु महाराज ने वीडियो प्रोजेक्टर से प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान हर व्यक्ति को विकास का अवसर देता है। व्यक्ति अपने विवेक से तत्पर होकर उस अवसर का लाभ उठा सकता है l परमात्मा का दिया यही अवसर ही हमारे दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देता है l उन्होंने कहा हम अपने जीवन को विद्यार्थी की भांति सीखने का अवसर मानकर अपना विकास कर सकते हैं l दूसरे शब्दों में कहें तो संपूर्ण जीवन हमें कुछ न कुछ सीखने का अवसर देता रहता है। इससे पूर्व आचार्य महेश शर्मा ने सामूहिक हवन कर सब की मंगल कामना की। भजन गायकों महेश शर्मा, प्रेम भाटिया, सुरेंद्र वागला, भूपेन्द्र चड्ढा, सुषमा भाटिया, रंजना खत्री, गीता भाटिया ने भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया। आरती के पश्चात भंडारा किया गया। सुधांशु महाराज के द्वारिका गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस आए भक्तों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अश्वनी खुराना, विजय खत्री, अनिल अंतिवान, कमला नवानी, हरेंद्र सिंह पुंडीर, सीमा आनंद सिंह, हुकुम सिंह राणा, बलबीर सिंह कैंतुरा, जगदीश पोखरियाल, सरदारी लाल भल्ला, मदन थपलियाल आदि मौजूद रहे।