एसयूसीआई प्रत्याशी रेशमा ने श्रीनगर में चलाया जनसंपर्क अभियान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल लोकसभा से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की प्रत्याशी रेशमा पंवार ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ शहर के गणेश बाजार, वीरचन्द्रसिंह गढ़वाली मार्ग, गोला पार्क में लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दें और जनता के लिए काम करने वाले उम्मीदवार को वोट करें। उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से इच्छा अनुसार उन्हें आर्थिक मद्दद देने की अपील भी की। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने योग्यता के अनुसार रोजगार, शिक्षण संस्थानों में शिक्षण और गैरशिक्षण पदों पर स्थायी नियुक्तियों, प्रदेश भर में महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार से जुड़े अपने चुनावी मुद्दों को लोगों के सामने रखा। इस मौके पर डॉ.मुकेश सेमवाल, संदीप कुमार, मोनिका चौहान, रंजना, भानू, राजदीप, अजय, हिमानी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version