छात्र-छात्राओं को दी आग से बचाव की जानकारी

हरिद्वार(आरएनएस)।   सीआईएसएफ फायर विंग ने चिन्मय महाविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया। फायर फाइटिंग विंग के अधिकारी हंसवीर सिंह ने कहा कि आग किसी भी स्थान पर लग सकती है। ऐसे में हर किसी को आग बुझाने की जानकारी होनी चाहिए। गर्मी के सीजन में आग लगने का खतरा गई गुना बढ़ जाता है। हर साल अग्निशमन उपकरणों के नहीं होने तथा आग बुझाने का ज्ञान नहीं होने पर करोड़ों का नुकसान होता है। कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ती है। छात्र-छात्राओं को अग्निश्मन उपकरण के संचालन की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यवाहक उपप्राचार्य डॉ. पीके शर्मा, डॉ. ओम कांत, आनंद शंकर सिंह, डॉ. दीपिका, डॉ. वैष्णो दास शर्मा, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. मधु शर्मा, हिमांशु सिंह, राकेश लैंडोरा, अंकुर चौहान, सुरभि गुप्ता, दीप्ति, राजवीर सिंह, कुणाल, कमल मिश्रा, राहुल कुमार, राजेश कश्यप मौजूद रहे।


Exit mobile version