स्टोन क्रशरों की आईडी लॉक, कारोबारी परेशान

चम्पावत। टनकपुर में स्टोन क्रशरों की आईडी लॉक होने से खनन कारोबारियों में मायूसी छा गई है। क्रशर संचालकों का कहना है कि क्षमता के अनुरूप उनका लक्ष्य पूरा हो गया है। करीब 475 वाहन प्रतिदिन क्रशर में प्रतिदिन उपखनिज डालते हैं। दरअसल, टनकपुर में वर्तमान में सिर्फ दो स्टोन संचालित हैं। जिनमें से एक कुमाऊं और दूसरा शारदा स्टोन क्रशर हैं। दोनों क्रशर कुल नौ लाख चौबीस हजार खनन स्टॉक की क्षमता रखते हैं। लेकिन लगातार खनन सामाग्री आने के बाद अब इनकी स्टॉक क्षमता पूरी हो गई है। जिस कारण क्रशर संचालकों ने उपखनिज लेने से हाथ खेड़े कर दिए हैं। अचानक खनन सामग्री लेने पर रोक लगने के बाद खनन कारोबारियों के रोजगार पर बड़ा असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि स्टोन क्रशर 90 प्रतिशत खनन की खपत करते हैं। डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि गुरूवार तक शारदा के डाउन स्ट्रीम से अब तक एक लाख उन्नीस हजार घनमीटर खनन की निकासी हुई है। वहीं, क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल ने बताया कि खनन सामग्री की बिक्री क्रशर से नहीं हो रही है। खपत पूरी होने के बाद आईडी लॉक हो गई है।

error: Share this page as it is...!!!!