स्टोन क्रशर की डकैती में सरगना सहित तीन गिरफ्तार
रुड़की। भोगपुर के बंद स्टोन क्रशर में हुई डकैती का पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने डकैती गैंग के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर काफी माल बरामद कर लिया है, जबकि गैंग के तीन सदस्य फरार हैं। गैंग का सरगना स्थानीय है। लेकिन बाकी सदस्य यूपी, हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हैं। शनिवार को लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त की रात सात-आठ हथियारबंद बदमाशों ने भोगपुर के महालक्ष्मी स्टोन क्रशर में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारी नरेश और धर्मेंद्र को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। क्रशर स्वामी सतीश बंसल ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। बताया कि डकैत गैंग के सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि तीन सदस्य अभी फरार हैं। उनके पास से एक कार, एक बाइक, एक देशी तमंचा, दस हजार रुपये और करीब डेढ़ कुंतल तांबे का तार बरामद किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भज दिया गया है।