एसटीएफ ने पकड़ी नेपाल से लाई जा रही 4 किलो चरस

देहरादून। नेपाल से लाई जा रही चरस के साथ नेपाली नागरिक को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी एक महिला के साथ मिलकर चरस की तस्करी करता है। उस महिला की तलाश में भी एसटीएफ ने दबिश शुरू कर दी है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जाएगा। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने लिए एसटीएफ लगातार काम कर रही है। सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल से चरस लाकर दून और इसके आसपास के क्षेत्रों में बेचते हैं। सब इंस्पेक्टर विकास रावत को तस्कर के रानीपोखरी में होने की जानकारी मिली। इस आधार पर एसटीएफ की टीम ने तस्कर को वहां दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान अर्जुन चंद्र उर्फ कालू के रूप में हुई। वह कोहलपुर, बांकी, नेपाल का रहने वाला है। एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह चरस वह कमला नाम की महिला के साथ मिलकर लाया था। कमला रानीपोखरी में किराए के मकान में रहती है। दोनो मिलकर बहराइच बॉर्डर के रास्ते चरस लाते हैं। इस चरस को उत्तराखंड के कई इलाकों में सप्लाई किया जाना था। इसकी ज्यादातर बिक्री ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्र में की जाती है। एसएसपी ने बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए टीम को लगाया गया है। महिला की तलाश की जा रही है। मामले में रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।