एसटीएफ ने भेजी गृह मंत्रालय को देश के संदिग्ध 20 सीए की सूची

देहरादून। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी करने के मामले में एसटीएफ ने गृह मंत्रालय को देश के 20 संदिग्ध सीए (चार्टेड अकाउंटेंट) की सूची भेजी है। उत्तराखंड एसटीएफ का दावा है कि इन सीए की मदद से ही देश में दर्जनों फर्जी कंपनियां खोली गई थी। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पॉवर बैंक एप के माध्यम से हुई ठगी मामलें में लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को एक अन्य एप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि फर्जी इन कंपनियों को खुलवाने और हिसाब किताब रखने में कई सीए की भूमिका है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि ये सीए दिल्ली, गुरुग्राम आदि जगहों के हैं। इनकी मदद से ही फर्जी कंपनियों का संचालन किया जा रहा है। एसटीएफ ने गृह मंत्रालय की टीम को इन सभी सीए की सूची भेज दी गई है। इससे पहले इस मामले से जुड़े देशभर में कुल 239 मुदकमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें आठ उत्तराखंड में भी दर्ज किए गए हैं। अब तक की जांच में आए तथ्यों को राष्ट्रीय एजेंसी सीबीआई, आईबी और ईडी को भेजे जा चुके हैं।