एसटीएफ ने 5 साल बाद दबोचा हत्या का मुख्य आरोपी

रुड़की(आरएनएस)। बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की गई हत्या के मुख्य आरोपी को पांच साल बाद देहरादून एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी तभी से राजस्थान में छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। हत्या के तीन में से दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। अगस्त 2018 में अपने भाई के साथ कहीं जा रही युवती के साथ तीन लोगों ने छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर उन्होंने युवती के भाई से मारपीट करते हुए पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। घटनास्थल के आधार पर मृतक के पिता ने तीनों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा लिखाया था। इसमें एक आरोपी विरेंद्र को तभी पुलिस ने पकड़ लिया था, जबकि दो आरोपी फरार थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version