स्टेपनी और डोर फाइबर में भरकर हल्द्वानी पहुंची तीन किलो चरस

हल्द्वानी(आरएनएस)। कार की स्टेपनी और डोर फाइबर में छिपाकर लाई जा रही तीन किलो चरस पुलिस ने बरामद की है। मुक्तेश्वर निवासी व्यक्ति यह खेप चम्पावत जिले के देवीधुरा से खरीदकर इसे हल्द्वानी में खपाने ला रहा था। काठगोदाम पुलिस ने मंगलवार देर रात मैकेनिक बुलाकर कार के विभिन्न हिस्सों को खुलवाकर चरस बरामद की। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।  बुधवार को बहुद्देशीय भवन में एसएसपी पीएन मीणा ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओ विमल मिश्रा और खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के साथ मंगलवार देर रात कुंवरपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। बताया कि गौलापार मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर कार दौड़ानी चाही लेकिन सामने से अचानक एक ट्रक आ जाने पर कार रोकनी पड़ी। पीछा कर रही पुलिस टीम ने इस व्यक्ति को गाड़ी से उतारकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुक्तेश्वर के ग्राम बेड़ीचूला निवासी नंदन सिंह पुत्र भवान सिंह बताया। आरोपी ने कबूला कि वह कार के विभिन्न हिस्सों में छिपाकर चरस ला रहा है। पुलिस ने देर रात ही मैकेनिक बुलाकर कार के विभिन्न हिस्सों को खुलवाकर स्टेपनी, डैशबोर्ड और डोर फाइबर में छिपाकर रखी गई कुल तीन किलो 14 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देवीधुरा से चरस खरीदकर हल्द्वानी में बेचने के इरादे से ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!