
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर्स के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन आवेदन से पहले पढ़ लें, क्योंकि आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का गलत भरा फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता:
एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क:
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए फीस देना पड़ेगा. जबकि महिला अभ्यर्थियों, दिव्यांग, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं पड़ेगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
1- एसएससी में निकली भर्तियों के लिए आवेदन 6 नवंबर से किए जा रहे हैं।
2- एसएससी में निकली भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 है।
3- एसएससी में निकली भर्तियों के लिए छात्र 17 दिसंबर तक ऑऩलाइन फीस भर सकेंगे।
4- कंप्यूटर (CBT) बेस्ड टीयर-1 एग्जाम 12 अप्रैल 2021 से लेकर 27 अप्रैल 2021 तक होगा।
5- कंप्यूटर (CBT) बेस्ड टीयर-2 एग्जाम टीयर-1 एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने के बाद आयोजित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन:
1-एसएससी के विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
2- आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
4- विभिन्न पदों पर निकली भर्तियों के लिए फॉर्म भरें।
5- फॉर्म भरने के बाद उसकी प्रति अपने पास रख लें।
अधिक जानकारी के लिये आप नीचे दिए गए लिंक से विज्ञप्ति डाउनलोड कर सकते हैं।
https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/Notice_chsl_06112020.pdf