स्टाफ नर्सों ने रिक्त पदों पर नियुक्ति को विधायक से लगाई गुहार

पिथौरागढ़। रिक्त पदों पर नियुक्ति वर्ष वार के आधार पर करने के लिए कार्य बहिष्कार कर रहीं स्टाफ नर्सों ने विधायक से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे अपनी मांग को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही। शनिवार को 11वें दिन भी संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सों ने विधायक मयूख महर को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दशक से अधिक समय से स्टाफ नर्सों के पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं। बीते वर्ष विज्ञप्ति जारी हुई जिसकी कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हुई है। इसके अलावा पूर्व तक सिनियरटी यानि वर्ष के आधार पर ही स्टाफ नर्सों की भर्ती होती थी। लेकिन सरकार ने वर्षवार की जगह परीक्षा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया। यह सालों से संविदा के तहत कार्य कर ही नर्सों के साथ धोखा है। लगातार अपनी मांगें सरकार के समक्ष उठा रहीं हैं, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। विधायक महर ने स्टाफ नर्सों को आश्वस्त करते हुए उनकी मांग को सराकर के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालो में स्टाफ नर्स नईम अंसारी, हीना, कंचन, निधि, नीलम सिंह, अप्राजिता, मंजुला, बबीता, ऊषा, नीलम, तनुजा, हिमानी, भागीरथी, बसंती, प्रियंका, भावना जोशी आदि मौजूद रहे।