26/03/2022
स्टेडियम टहलने गई वृद्धा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

काशीपुर। इवनिंग वॉक के लिए स्टेडियम गई 62 वर्षीय वृद्धा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर वृद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के कचनाल गाजी निवासी सुनील कुमार गोला पुत्र तुलाराम गोला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 24 मार्च की शाम उसकी माता कृष्णा देवी स्टेडियम गई थी। जहां से वह देर शाम तक घर वापस नहीं आई। पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब वृद्धा की तलाश कर रही है।