हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

रुद्रपुर। नगला-पंतनगर रेलवे स्टेशन में मालगोदाम के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस और नागरिक पुलिस की संयुक्त टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे ग्रामीणों ने पंतनगर नगला रेलवे स्टेशन में मालगोदाम के पास एक युवक का अधजला शव देखा। सूचना पर पहुंची जीआरपीएफ और आरपीएफ की टीम ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। शव की शिनाख्त नवीन पाठक उम्र 31 निवासी जवाहरनगर के रूप में हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृत युवक का कुछ दिनों से दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। इधर रेलवे स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के पास से लोहे की आरी व लोहा काटने के अन्य दूसरे सामान मिले हैं।


Exit mobile version