एसएसपी ने पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने 24 फरवरी से शुरू होने वाली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी (पुरुष) भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन अल्मोड़ा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हो। एसएसपी ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा मैदान में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को भर्ती प्रक्रिया को सकुशल और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की वीडियोग्राफी कराने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता, मोहित कुमार, पुष्पा भट्ट, हीरा सिंह सहित भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!