एसएसपी ने ली वर्चुअल माध्यम से थानाध्यक्षों की मासिक बैठक

मिशन हौसला को लेकर थाना स्तर पर सजग रहें: एसएसपी

अल्मोड़ा। एसएसपी पंकज भट्ट ने जिले के थानाध्यक्षों की गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से मासिक बैठक ली। उन्होने इस दौरान अन्य बातों के अलावा कोरोना काल में मिशन हौसला को लेकर पूरी तरह सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ ही इस को प्राथमकिता में रखा जाय। इस मौके पर बेहतर काम करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। एसएसपी ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव कार्मिकों से संपर्क बनाए रकें तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्ति करें। उन्होंने कहा मिशन हौसला को लेकर बेहतर काम हो रहा है। आगे भी इसको जारी रखा जाय। कुंभ ड्यूटी या अन्य अवकाश से लौट रहे कार्मिकों को अनिवार्य रूप से कोरोना जांच होगी। ऐसे कार्मिकों को निर्धारित अविध तक क्वारंटीन रहना होगा। उन्होंने सभी थानों, चौकियों को लगातार सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए। कहा कि थानों में लंबित विवेचनाओं, शिकायतों का समय पर निस्तारण समय पर सुनिश्चित करें। एसएसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाल कर्फ्यू का फायदा नहीं उठाएं इस पर भी ध्यान रखना होगा। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाय। उन्होंने कोरोना संक्रमण में जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने को लेकर भी आगाह किया।

कांस्टेबल विनोद को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का सम्मान
एसएसपी ने पंकज भट्ट बैठक के दौरान इस बीच बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया। इसमें मासी चौकी प्रभारी एसआई सुनील धानिक, कांस्टेबल दीपक ‌सक्टा, गुरमेज, होमगार्ड पंकज गिरी व सोमेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बेहतर काम करने के लिए कांस्टेबल विनोद कुमार मौर्या को महीने के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के पुरस्कार के नवाजा गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!