एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने दन्या थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने गुरुवार को थाना दन्या का वार्षिक निरीक्षण किया। गार्द सलामी के बाद एसएसपी ने थाना परिसर के विभिन्न भागों जैसे सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरक, हवालात और भोजनालय का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई और व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। एसएसपी ने अभिलेखों की गहन जांच कर कार्यालय स्टाफ को अभिलेख अद्यतित रखने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस कार्यों की समीक्षा करते हुए ऑनलाइन जीडी और आईआईएफ फॉर्मों को समय पर फीड करने और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने के लंबित माल, मुकदमाती वाहनों, वारंटों और शिकायती प्रार्थना पत्रों के निपटान पर विशेष बल दिया। जवानों को शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराकर उनकी दक्षता जांची गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह को सम्मानित करने की घोषणा की गई। भोजनालय प्रबंधन और सफाई व्यवस्था के लिए मैस कमांडर हेड कांस्टेबल मनोज कोहली को भी पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। जनता दरबार के दौरान एसएसपी ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों का मौके पर समाधान किया। कुछ मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम भनौली एन.एस. नगन्याल, व्यापार मंडल, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी जागेश्वर भगवान गिरी, वाचक दान सिंह मेहता, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह खाती सहित थाना स्टाफ भी मौजूद रहा। एसएसपी ने कर्मचारियों को स्मार्ट पुलिसिंग, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, यातायात प्रबंधन सुधारने, नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।