एसएसपी देहरादून को याची को सुरक्षा देने के आदेश

नैनीताल। देहरादून में अतिक्रमण नहीं हटाने के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में याची ने प्रार्थना पत्र देकर लोगों से मिल रही धमकी पर सुरक्षा की मांग की। इस पर कोर्ट ने एसएसपी देहरादून से याची को सुरक्षा देने के आदेश दिए। मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ और न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की खंडपीठ में हुई। देहरादून के आकाश यादव की ओर से जनहित याचिका दायर कर कहा है कि 2018 में उच्च न्यायालय ने मनमोहन लखेरा की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश दिया। इसमें कहा कि देहरादून की सडक़ों, गलियों, नालियों और रिष्पना नदी से अतिक्रमण हटाकर उसे पुराने स्वरूप में लाया जाए। इसके बाद प्रशाशन ने घंटाघर सहित कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया, लेकिन प्रशाशन की लापरवाही के चलते लोगों ने कई स्थानों पर पुन: अतिक्रमण कर लिया। इसके कारण रोड, नालियां, गलियां सहित कई मार्ग संकरित होने के साथ लोगों के चलने तक का रास्ता नहीं बचा है। याची ने देहरादून के उक्त क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराने की प्रार्थना की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version