एसएसपी अल्मोड़ा ने लिया तत्काल संज्ञान, गुमशुदा युवती ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान
अल्मोड़ा। बीती 28 जुलाई की शाम को थाना सोमेश्वर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी बहन के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को गुमशुदा युवती को शीघ्र तलाश करने हेतु पुलिस टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया।
प्राप्त निर्देश पर विमल प्रसाद क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विजय नेगी थाना सोमेश्वर द्वारा टीम का गठन कर रात्रि का समय होने व कोई भी अप्रिय घटना होने से रोकने के लिये गुमशुदा युवती की तलाश शुरु कर दी। प्रयासों के परिणाम स्वरुप पुलिस टीम के अथक प्रयास व सर्विलांस टीम की मदद से गुमशुदा युवती को बग्वालीपोखर क्षेत्र से 29 जुलाई की प्रातः सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा युवती को परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा युवती को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।