
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की परिनियमावली अब हिंदी में उपलब्ध हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने इस महत्वपूर्ण दस्तावेज का अनावरण करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की परिनियमावली का हिंदी संस्करण तैयार किया जाना एक आवश्यक और सराहनीय कदम है, जिससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और सुलभता आएगी। हिंदी में परिनियमावली के निर्माण का दायित्व विधि संकाय के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर डी. के. भट्ट को सौंपा गया था। उन्होंने इस कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण कर विश्वविद्यालय को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रदान की है। कुलपति ने इस अवसर पर प्रोफेसर भट्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य विश्वविद्यालय की भाषा नीति और प्रशासनिक कार्यों की सरलता की दिशा में एक बड़ी पहल है। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने भी प्रोफेसर भट्ट को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की। इस मौके पर कुलपति के वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, डॉ. ललित चंद्र जोशी और गोविंद मेर उपस्थित रहे।







