सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु पंजीकृत विद्यार्थी एक सितंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो० जोशी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु पंजीकृत विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन 1 सितंबर से 10 सितंबर, 2021 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसर, महाविद्यालय/संस्थान के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुलपति के आदेशानुसार केवल इस बार के लिए शैक्षिक सत्र 2020-21 की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु परीक्षा शुल्क में 50 फीसदी की छूट प्रदान की गई है। सभी विद्यार्थी 1 सितंबर से 10 सितंबर, 2021 तक विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा आवेदन कर सकते हैं। दिनांक 11 सितंबर से 15 सितंबर तक 300 रुपया विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकेगा। 15 सितंबर के बाद परीक्षा आवेदन संभव नहीं होगा। शुल्क संबंधी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।