01/10/2020
परिसर निदेशक ने एसएसपी को भेजा पत्र
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी ने गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने विवि के अपर गेट से लोअर मालरोड गेट तक परिसर की लिंक रोड एव पार्किंग स्थलों पर बाहरी लोगों द्वारा अपने निजी वाहनों को खड़े किये जाने के संबंध अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार परिसर में बाहरी लोगों द्वारा वाहन खड़ा करने के संबंध में उनको अवगत कराया जा चुका है। लेकिन बावजूद परिसर में वाहन अनियंत्रित खड़े रहते है। जिससे कॉलेज परिसर में होने वाले कार्यों समेत आवगमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त संबंध में अपने स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की।