अल्मोड़ा परिसर के एमएससी के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कैंपस के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्र यहां कॉलेज में एमएससी का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
पुलिस के अनुसार देवली गांव निवासी 22 वर्षीय तरूण दुर्गापाल देवली गांव के घुराड़ी तोक के अपने घर में अकेले रहता था। उसके माता-पिता हल्द्वानी रहते है। रात ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि तरूण ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और आज दिन में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। इधर छात्र के फांसी लगाये जाने की सूचना पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है।


Exit mobile version