
अल्मोड़ा। एसएसबी स्वयं सेवक गुरिल्लों ने सरकार की ओर से जारी शासनादेशों पर जल्द कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर गुरिल्लों ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। गुरिल्लों ने कहा कि सरकार की ओर से जारी शासनादेश में स्वैच्छिक आपदा प्रबंधन दल के गठन की घोषणा की गई थी। जिसमें गुरिल्लों को नियुक्ति देने का प्रावधान था। लेकिन आज कई साल बाद भी पुलिस विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू तक नहीं की है। अब गुरिल्लों की उक्त पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा भी निकल गई है। जिसको देखते हुए गुरिल्लों ने आयु सीमा मे पुन: छूट देने की मांग की। आरोपी लगाते हुए कहा कि इसके अलावा लोक निर्माण विभाग मे मेट एवं बेलदार पदों पर सरकार के स्पष्ट शासनादेश के बावजूद कई जिलों में गुरिल्लों को नियुक्ति नहीं दी। वहीं कुछ जिलों में केवल 6 माह के लिए नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने सभी जिलो मे रिक्त मेट एवं बेलदार पदों मे पूरे वर्षभर के लिये नियुक्ति दिए जाने, मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक में लिये निर्णय के अनुसार पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों मे नियुक्ति देने, बैठक में लिए गये निर्णय के तहत 100 गुरिल्लों को आपदा प्रबंधन मे तथा 100 गुरिल्लों को वन विभाग मे कैम्पा अथवा किसी अन्य योजना मे नियुक्ति देने की मांग की। यहां केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ओमी बिष्ट मोहन चंद्र उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।