एसएसबी में नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर दो युवकों पर उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव बानूसा निवासी देवकी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पुत्र को एसएसबी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी गई है। उसने कहा कि खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी युवक से उसके पुत्र की मित्रता थी और पुत्र का उसके मित्र के घर आना-जाना था। एक दिन उसके पुत्र के मित्रा के पिता ने उसे कहा कि उसका एक खास आदमी है। जो बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी दिलाता है। इसका नाम पंकज सामन्त निवासी प्लाट नं0 24 जी/एफ केएन नंबर 45/25/2 गंगली बिहार एक्रटेन बाप्रोला बापरोला पश्चिम दिल्ली है। नौकरी दिलाने के बदले सात लाख रुपये लेता है, इस समय देहरादून में रहता है। उसके पुत्र ने यह बात अपने पिता को बताई। इसपर उसके पति ने आरोपी से फोन पर बात की। आरोपी ने उसके पति को घर पर बुलाया और एसएसबी में नौकरी दिलाने के लिए सात लाख रुपये की मांग की। उसके पति ने पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये दिए। इसके बाद भी उनसे एक लाख रुपये की और डिमांड की गई तो उन्हें शक हुआ। पुलिस ने इस मामले में विक्रम सिंह दिगारी निवासी खेतलसंडा खाम और पंकज सामंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।