
टिहरी। एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने नौकरी, पेंशन व आश्रित हित लाभ को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
एसएसबी गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी ने बताया कि 7 अक्तूबर को टिहरी के घनशाली व 8 को श्रीनगर में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी भी हिस्सा लेंगे। बताया कि पिछले लंबे समय से शासनादेश के तहत गुरिल्लों को लोनिवि, वन विभाग, होमगार्ड, पीआरडी के माध्यम से नियुक्ति दिए जाने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे गुरिल्लों में सरकार के खिलाफ नाराजगी बनी है और संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। बताया कि इन बैठकों में चुनाव बहिष्कार की नीतियों पर चर्चा की जाएगी। श्रीनगर में होने वाले बैठक में पौड़ी, कोट, खिर्सू, पोखड़ा, एकेश्वर, कीर्तिनगर, आदि क्षेत्रों के गुरिल्ला हिस्सा लेंगे।
