18/06/2024
एसएसबी अल्मोड़ा में रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्रित

अल्मोड़ा। सीमा सुरक्षा बल अल्मोड़ा में रेडक्रास सोसाइटी अल्मोड़ा के द्वारा एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीआईजी एसएसबी डी एन बॉम्बे द्वारा सर्वप्रथम स्वयं रक्तदान कर किया गया। इस शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। एसएसबी के जवानों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ आर एस साही व डॉ जे सी दुर्गापाल द्वारा रक्त दान करने के नियम, प्रक्रिया तथा इसके लाभों की जानकारी दी गई। शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य गिरीश मल्होत्रा, शंकर दत्त भट्ट, किशन गुरुरानी द्वारा भी सहयोग किया गया। रक्त संकलन में महेन्द्र बिष्ट, शिवानी जोशी, प्रकाश कपकोटी, मयंक आदि द्वारा रक्त की जांच आदि कार्य पूरे किए गए।