
श्रीनगर गढ़वाल (आरएनएस)। श्रीनगर-पौड़ी पंपिंग पेयजल योजना के शुक्रवार से ठप हो जाने की वजह से मंडल मुख्यालय की पेयजल सप्लाई भी शनिवार को आंशिक रूप से बाधित रही। पौड़ी मुख्यालय में श्रीनगर पंपिंग योजना के साथ ही नानघाट पयेजल योजना से पानी आता है। शुक्रवार को अलकनंदा नदी के जल स्तर में हुए इजाफे के बाद दोपहर बाद से ही योजना के पंप संचालित नहीं हो सके। श्रीनगर पंपिंग योजना से पौड़ी को करीब साढ़े तीन एमएलडी पानी मिलता है। शनिवार को अलकनंदा के बढ़ जाने से पाइप लाइन भी कई जगह टूट गई। इससे न केवल श्रीनगर व श्रीकोट बल्कि पौड़ी मुख्यालय की सप्लाई पर भी असर पड़ा।
जलसंस्थान ने बुआखाल और बाजार सहित न्यू विकास कालोनी आदि मोहल्लों में एक दिन छोड़कर भी पानी देना शुरू कर दिया। जबकि कुछ मोहल्लों में पानी पहले से कम दिया जा रहा है। पौड़ी में जलसंस्थान घरों में केवल एक ही टाइम सुबह पानी उपभोक्ताओं को देता है। शाम को सप्लाई नहीं की जाती है। अब श्रीनगर पंपिंग योजना के ठप पड़ने से मुख्यालय की सप्लाई पर भी असर देखा जा रहा है। हालांकि नानघाट पेयजल योजना से पानी की सप्लाई ठीक है। इससे जलसंस्थान टैंकों को भर पा रहा है लेकिन फिर भी शहर को पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। श्रीनगर से पंपिंग नहीं होने की वजह से करीब साढ़े 3 एमएलडी पानी नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अफसरों के मुताबिक टैंकरों से भी पेयजल व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। जलसंस्थान के अधीक्षण अभियंता पौड़ी पीके सैनी ने बताया कि शुक्रवार रात से ही टूटी पाइप लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया लेकिन रात में भी बारिश होने से काम पूरा नहीं हो पाया।शनिवार को सुबह से ही फिर पाइपों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया था। एसई के मुताबिक शनिवार शाम तक काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पंपिंग शुरू कर दी जाएगी। पाबौ में भी पानी की दिक्कत पौड़ी(आरएनएस)। बीती 6 अगस्त को आई आपदा से टूटी पाबौ पेयजल योजना से भी सप्लाई अभी तक सामान्य नहीं हो पाई है। यहां हुए भूस्खनल की वजह से कई जगहों पर जलसंस्थान की पाइप लाइन बह गई है। विभाग ने हालांकि फौरी तौर पर कुछ वैकल्पिक व्यवस्था भी की लेकिन इसके बावजूद भी उपभोक्ताओं को हैंडपंप और प्राकृतिक स्रोतों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। जलसस्थान ने यहां टैंकरों से भी पानी की सप्लाई की व्यवस्था की है। इन दिनों सुबह शाम टैंकर से भी पानी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।