श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से प्रदेश को मिलेंगे 81 डॉक्टर
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से 81 डॉक्टरों को चिकित्सा परिवार कल्याण के लिए भेजा जाएगा। जिन डॉक्टरों ने 1 साल तक मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के रूप में सेवाएं दी हैं उन्हें बांड के तहत अब प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं देनी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डॉक्टरों की सूची चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशालय को भेज दी है। बता दें कि हर साल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पास आउट करने के बाद डॉक्टरों की एक साल तक बेस अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के पद पर विभिन्न विभागों में सेवाएं देते हैं। एक साल सेवा देने के बाद डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाता है। मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षण लेने के बाद दक्ष डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण नियुक्ति प्रदान करता है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि कॉलेज के विभिन्न विभागों में चिकित्सा सेवा दे रहे 81 डॉक्टरों की एक साल की सेवा देने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के लिए रिलीव किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 81 डॉक्टर तैनात हो पाएंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण की ओर से उक्त डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी जाएगी।