श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में 9 मार्च को होने वाली लोक अदालत को लेकर बैठक आहुत की गई। न्याय मजिस्ट्रेट श्रीनगर में सिविल जज ने 9 मार्च को होने वाली लोक अदालत को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के साथ ही कोतवाली प्रभारी श्रीनगर सतबीर सिंह को समन की तामीली हेतु दिशा निर्देश दिये।


Exit mobile version