Srinagar Garhwal । MS व MD के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान को मिली चार विषयों की एलओपी

श्रीनगर गढ़वाल : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान(मेडिकल कॉलेज) को चार विषयों में पीजी कोर्स शुरू करने लिए एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) से एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) मिल गई है।

तीन विषयों में पूर्व में ही एलओपी मिल चुकी हैं। अब कुल सात विषयों के लिए एलओपी मिलने से मेडिकल छात्रों को एमएएस एव एमडी पाठ्यक्रम में प्रवेश की राह खुल गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत ने बताया कि निरीक्षण के बाद एनएमसी ने आठ विषयों में पीजी एमएस/एमडी पाठ्यक्रम की मंजूरी दे दी थी।

अब एनएमसी की ओर से एलओपी भी जारी हो गई हैं। माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी और फार्माकोलॉजी में पूर्व में एलओपी मिल गई थी। इसी 20 दिसंबर को एनएमसी ने फोरेसिंक मेडिसिन, कम्युनिटी मेडिसिन, पैथोलॉजी एवं नेत्र रोग विभाग में कुल 13 सीटों के लिए एलओपी जारी कर दी।

उन्होंने बताया कि नीट के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी यहां उक्त विषयों में एमएस/एमडी कोर्स करेंगे।