श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय में कुलपति आवास के साथ अन्य ब्लॉक बनेंगे
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय बादशाहीथौल की खाली पड़ी भूमि पर विवि कुलपति आवास के साथ अन्य ब्लॉक का निर्माण किया जाऐगा। विवि कुलपति ने ब्रिडकुल के इंजीनियरों के साथ बैठक कर विवि के आसपास की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इंजीनियरों से जल्द डीपीआर तैयार करने को कहा। कुलपति ने जुलाई माह से विवि मुख्यालय में रोजगार परख पाठ्यक्रम शुरू करने की बात भी कही है।
बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो.एनके जोशी के नेतृत्व में ब्रिडकुल के इंजीनियरों ने विवि मुख्यालय के आसपास खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। विवि कुलपति ने कहा कि विवि की खाली पड़ी भूमि पर विवि कुलपति आवास, एकेडमिक ब्लॉक, लाइब्रेरी रूम, सेमिनार हॉल, प्रयोगशाला आदि भवनों का निर्माण किया जाऐगा। एकेडमिक ब्लॉक को आधुनिक सुविधाओं युक्त, मल्टीपरपज हॉल,12 कमरों का अधिकारियों के लिये हॉस्टल के साथ ही दूरस्थ जगहों से आने वाले छात्रों एंव विवि कर्मचारियों के भोजन आदि की व्यवस्था हेतु कैंटीन को नये निर्माण में शामिल किया गया है। कुलपति ने कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल के इंजीनियरों से उक्त ब्लॉकों के निर्माण कार्यों की डीपीआर विवि को समय पर उपलब्ध करने को कहा, ताकि आगे की कार्यवाही हेतु डीपीआर को शासन को भेजी जा सके। कुलपति ने बताया कि जुलाई माह से विवि मुख्यालय में रोजगार परख पाठ्यक्रम शुरु किये जाऐंगे, जिनमें बीसीए, बीबीए, कृषि, स्केल डेपलमेंट, वाटर स्पोर्ट्स, होम स्टे फेसिलिटी एंड मैनेजमेंट एडवेंचर टूरिज्म आदि को संचालित कराये जाने हेतु विवि प्रशासन को निर्देशित किया गया है। मौके पर विवि रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट, वित्त अधिकारी नीलू वर्मा, इंजीनियर हर्ष जैन, सचिन आदि मौजूद थे।