विवि परिसर में राजनैतिक पार्टी का कार्यक्रम करने पर भड़की एनएसयूआई

ऋषिकेश(आरएनएस)। श्रीदेव सुमन विवि परिसर में भाजपा का बैनर लगाकर सदस्यता अभियान चलाने का आरोप एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लगाया है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम कराने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शनिवार को विवि परिसर के निदेशक को ज्ञापन सौंपा है। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के निदेशक और प्राचार्य महावीर सिंह रावत को ज्ञापन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा कॉलेज प्रशासन से वार्षिक समारोह करने की अनुमति मांगी गई थी, जिसपर कॉलेज प्रशासन ने रोक लगा दी थी। आरोप लगाया कि बीते शुक्रवार को कॉलेज परिसर में अभाविप कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति भाजपा का बैनर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया, जिसपर कॉलेज प्रशासन ने रोक नहीं लगाई। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से उक्त कार्यक्रम करने वाले अभाविप कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर मानव रावत, मानसी सती, सलोनी बिष्ट, आयुषी अरोड़ा, अजय भारद्वाज, सुजल थापा, सोनिया भंडारी, प्रभा, मुस्कान शर्मा, पीहू चौहान, रविन्द्र, सलोनी चंदेल आदि उपस्थित रहे।