शारदा पब्लिक स्कूल के छात्र कुनाल बिष्ट ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो सब जूनियर वर्ग में जीता गोल्ड

अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के छात्र कुनाल बिष्ट ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो सब जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उन्हें यह पुरस्कार रविवार को रानीखेत में आयोजित 31 में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मिला है। कुनाल बिष्ट ने सब जूनियर वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आर्मी स्कूल रानीखेत में आयोजित की गई थी। कुनाल बिष्ट की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज पांडे ने हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Exit mobile version