10/06/2024
सोनीपत के प्रॉपर्टी डीलर से रुड़की में नौ लाख की धोखाधड़ी

रुड़की(आरएनएस)। रुड़की कोतवाली को सेक्टर 23 सोनीपत हरियाणा निवासी प्रॉपर्टी डीलर सतबीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि परिचित जोगिंद्र पुत्र भीम सिंह निवासी बिन्झौल पानीपत हरियाणा ने गधारोणा में एक प्रॉपर्टी खरीदने का प्रस्ताव रखा था। बताया था कि उक्त प्रॉपर्टी को खरीदने पर करीब चालीस लाख रुपये का लाभ मिलेगा। जिसके बाद जोगिंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन के नाम पर नौ लाख रुपये लिए। आरोप है दूसरे को जमीन को बेचकर मुनाफा लिया। फिर विरोध पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।