सोनम की साहसी साइकिल यात्रा
देहरादून से खादुंग्ला पास की 1400 किमी की यात्रा 12 दिन में की पूरी
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय तपोवन में बतौर वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात सोनम राणा ने देहरादून से खारदुंग्ला पास की 1400 किमी की यात्रा सफलता पूर्व साइकिल से तय की है। इस साहसिक यात्रा को उन्होंने 12 दिन में पूरा किया है। इस यात्रा के दौरान व हिमाचल के छितकुल, स्पीती वैली के काजा, लाहौल वैली के जिस्पा होते हुए लेह लद्दाख पहुंचे। आम जीवन में साइक्लिंग को फिटनेस मंत्र की तरह अपनाने वाले सोनम राणा की यह कोई पहली साइकिल यात्रा नहीं है। उन्होंने 2019 में फिटनेस को बढ़ाने के लिए शौकिया तौर पर साइक्लिंग करनी शुरू की थी। अपने इस शौक को उन्होंने जल्द ही साइकिल पर लम्बी लम्बी यात्राओं में बदल दिया। 26 वर्षीय सोनम ने कोरोना महामारी को देखते हुए आमजन व युवाओं से खुद को फिट रखने के लिए साइक्लिंग अपनाने की अपील भी की है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। हर्षिल उत्तरकाशी के रहने वाले सोनम ने साइकिल पर पहली यात्रा केदारनाथ मंदिर परिसर की दो दिन में पूरी की। दूसरी साइकिल यात्रा देहरादून से मनाली तक 480 किलोमीटर भी महज दो दिन में पूरी की। तीसरी यात्रा देहरादून से नैनीताल दो दिन में पूरी की। वह अक्सर अकेले ही अपनी यात्राएं करते हैं।