
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने सोने की चोरी में लिप्त आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 18 दिसम्बर 2024 को श्रीनगर निवासी श्यामुल राणा ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी काष्ट कला रोड में स्थित सोने के आभूषण की दुकान से कारीगर 119.5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। मामले को एसएसपी पौड़ी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी के धरपकड़ के लिए टीम गठित की। बताया कि पुलिस ने फरार कारीगर के साथ-साथ लिप्त अन्य आरोपियों के ठिकानों दिल्ली, लखनऊ, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में दबिश दी। बताया कि पुलिस टीम द्वारा सभी चुनौतियों को दरकिनार कर आरोपी शेख शकील को 15 फरवरी को दिल्ली से 70 ग्राम सोना के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने न्यायालय से आरोपी प्रदीप मलिक के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट व कुर्की वारन्ट लिया गया था। आरोपी प्रदीप मलिक की चल सम्पति की कुर्की की गयी। मामले के दूसरे आरोपी 38 वर्षीय मैदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल रहमान, फुरफूरा पुर्वी दुर्गापुर, थाना जंगीपाडा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल के विरुद्ध न्यायालय से वारन्ट प्राप्त कर आरोपी को 30 जून को उपजिला कारागार श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल से पुलिस अभिरक्षा में श्रीनगर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपिनिरीक्षक बीरेन्द्र बृजवाल, दुष्यन्त आदि शामिल थे।





