सोना चमकाने के नाम पर तीन तोला सोना ले उड़े टप्पेबाज

रुद्रपुर। सोना चमकाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमे टप्पेबाजों ने एक महिला का लगभग तीन तोला सोना उड़ा लिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपी की तलाश की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में शारदा बिहार वार्ड नम्बर 18 निवासी विभा कुमारी ने कहा कि वह यहां किराए के मकान में रहती है। 22 जून को साढ़े ग्यारह से सवा बारह बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति उनके गेट पर आया और गेट खटखटाने लगा। जब वह बाहर आई तो आरोपी ने बाहर से ही अपना कार्ड पकड़ाया और आरोपी के बार बार कहने पर उसे लॉबी में बुला लिया। आरोपी ने कहा कि वह बर्तन और जेवर चमकाने का काम करता है। चाहे तो वह डेमो देख सकती हैं। उन्हीने पाजेब और बिछिया दी जिसे आरोपी ने चमका दिया। बाद में आरोपी के कहने पर उसने दो अंगूठी और दो तोले का मंगलसूत्र दे दिया। आरोपी ने एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे दस मिनट बाद खोलना तब तक यह चमक जाएगा। आरोपी वहां से चला गया। जब उसने दस मिनट बाद लिफाफा खोला तो उसमें कंकड़ पत्थर थे। पीड़ित ने कहा कि उसे शक है कि आरोपी दो लोग थे जिसमें एक घर के बाहर भी खड़ा था। पीड़िता ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर सोने की बरामदगी की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। शीघ्र आरोपी गिरफ्तात होंगे।


Exit mobile version