सोलर वाटर पंप के नाम पर 2.24 लाख रुपये ठगे

देहरादून(आरएनएस)। दून निवासी एक व्यक्ति से सोलर वाटर पंप लगवाने के नाम पर करीब 2.24 हड़प लिए गए। साइबर ठगों ने सरकार की कुसुम योजना के नाम से ऑनलाइन नंबर डाला था। जिसपर फोन कर व्यक्ति जाल में फंस गया। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लंठी ने बताया कि रोशन सिंह निवासी बंजारावाला ने तहरीर दी कि वो सोलर वाटर पम्प लगवाना चाहते थे। उन्हें जल विभाग में पता चला कि कुसुम योजना के तहत सरकार सब्सिडी पर पम्प लगवाया जा सकता है। उन्हें नेट कुसुम योजना के नाम एक एक फोन नंबर मिला। उन्होंने नंबर पर कॉल की तो विकास जैन नाम के व्यक्ति से बात हुई। व्यक्ति ने यकीन में लेकर रोशन से सभी दस्तावेज मंगवा दिए। 15 जून 2023 को आरोपी ने कहा कि फाइनल सैंक्शन हो गई है। इसके लिए उनसे 5600 रुपये फाइलिंग चार्ज लिया गया। उसी दिन दोबारा ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर 7850 रुपये मांगे। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद व्यक्ति ने फोन पर बताया कि फाइल कहीं रुक गई है। इसके लिए उनसे 1,53,980 रुपये लिए गए। कुछ दिन बाद आरोपी ने कहा कि फाइनल सीनियर अधिकारी ने पेंडिंग में रखी है। उन्होंने बताया कि पांच दिसम्बर को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को सीनियर अधिकारी बताया। रोशन ने उसे फाइन क्लीयर करने और रिफंड करने के लिए कहा। आरोप है कि व्यक्ति ने उनसे रिफेंड और अन्य चीजों के नाम पर धनराशि ली। आरोप है कि उनसे कुल 2,24,680 रुपये लिए गए। बाद में छानबीन करने पर मामला साइबर ठगी का निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Exit mobile version